#SarkarOnIBC24: बंगाल में दीदी की दादागिरी! शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर सियासी बवाल, क्या सुप्रीम कोर्ट से बड़ी हो गईं है ममता?

बंगाल में दीदी की दादागिरी! शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर सियासी बवाल, Political uproar over teacher recruitment scam in Bengal

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 11:57 PM IST

Teacher recruitment scam in Bengal

HIGHLIGHTS
  • ममता बनर्जी ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी नौकरी कोई नहीं छीन सकता।
  • ममता बनर्जी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी से सियासी संघर्ष में जुटी हुई हैं।

नई दिल्लीः Teacher recruitment scam in Bengal पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है.. इस बीच नौकरी गंवाने वाले सैकड़ों शिक्षकों से ममता बनर्जी ने मुलाकात की। ममता ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक आपकी नौकरी कोई नहीं छीन सकता है। अब सवाल है कि क्या बंगाल में मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट से बड़ी हो गईं है कि अब वो दादागिरी करने पर उतारु हैं?

Read More : #Sarkaronibc24: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बयान पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा 

Teacher recruitment scam in Bengal सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से ममता बनर्जी ने मुलाकात की और उनसे बातचीत के दौरान उन्हें आश्वासन देते हुए दो टूक कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक आपकी नौकरी कोई नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा, मैं नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। एक तरफ ममता बनर्जी इस बात पर अड़ी है कि किसी को शिक्षकों को नौकरी छिनने का अधिकार नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी इस मुद्दे को लेकर हमलावर है। सड़क से लेकर सदन तक वो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है।

Read More : #SarkarOnIBC24: गुजरात कूच कर रहे कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ में बढ़ी सियासी टेंशन, भाजपा नेताओं ने खड़े किए ये सवाल 

जाहिर है पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.. कोर्ट ने शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती को रद्द करने के कोलकात्ता हाईकोर्ट के फैसले को ‘बरकरार रखने का फैसला किया। फैसले के खिलाफ अब ममता बनर्जी ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं कि अब मामले में आगे क्या नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था संभव है। फिलहाल ममता बनर्जी इस मुद्दे को हवा देकर बंगाल में न्याय बनाम जनभावना के दोराहे पर ला खड़ा किया है?

ममता बनर्जी ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से क्या कहा?

ममता बनर्जी ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक उनकी नौकरी कोई नहीं छीन सकता है।

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय था?

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती को रद्द करने का आदेश दिया था।

ममता बनर्जी इस मुद्दे पर क्या कदम उठा रही हैं?

ममता बनर्जी इस मुद्दे पर सक्रिय हैं और उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वह नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए संघर्ष करेंगी।

बीजेपी इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया दे रही है?

बीजेपी इस मुद्दे पर ममता सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है और सड़क से लेकर सदन तक इस पर विरोध जता रही है।