गुजरात की 3,894 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान संपन्न

गुजरात की 3,894 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान संपन्न

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 10:27 PM IST

अहमदाबाद, 22 जून (भाषा) गुजरात में 3,894 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया। मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ जिलों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं होने की सूचना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, 3656 सरपंचों और 16,224 पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए लगभग 81 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने अभी तक मतदान प्रतिशत की घोषणा नहीं की है।

हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के बावजूद मतदान के लिए बनाए गए 10,479 मतदान केंद्रों में से कई पर लंबी कतारें देखी गईं।

अधिकारियों ने कहा कि दाहोद और कच्छ जिलों में गुटों के बीच संघर्ष की खबरें आईं, जबकि साबरकांठा और वडोदरा जिले के कुछ गांवों में मतपत्रों में छपाई संबंधी त्रुटियों के कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि पंचमहल जिले में धनित्रा गांव में सरपंच पद के एक उम्मीदवार के बेटे पर प्रतिद्वंद्वी समूहों ने हमला किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बनासकांठा जिले के एक गांव में 95 वर्षीय महिला भारी बारिश के बीच अपने पोते के साथ मतदान करने पहुंचीं। इसी जिले में सौ साल की कामीबेन सुथार (103) ने भी मतदान करके दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की।

मतगणना 25 जून को होगी।

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष