पुडुचेरी में विस चुनाव के लिए मतदान जारी, कतारों में खड़े दिखे लोग

पुडुचेरी में विस चुनाव के लिए मतदान जारी, कतारों में खड़े दिखे लोग

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 05:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

पुडुचेरी, छह अप्रैल (भाषा) पुडुचेरी में मंगलवार सुबह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ, जहां मतदान केन्द्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए।

यहां सुबह सात बजे चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में मतदान शुरू हुआ।

यहां 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 10.04 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है।

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लोग सुबह से ही कतारों में खड़ें हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ शायद गर्मी अधिक बढ़ने से पहले वे वोट डालना चाहते हैं।’’

राजग में शामिल एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन रंगासामी चुनावी मैदान में उतरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में से हैं।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

एआईएनआरसी ने 16, उसके सहयोगी दल भाजपा ने नौ और अन्नाद्रमुक ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

वहीं, कांग्रेस ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और यानम में वह एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। उसके सहयोगी दल द्रमुक ने 13, वीसीके और भाकपा ने एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

पुडुचेरी में 1558 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक पूर्ण महिला मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जहां सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही हैं।

शांति सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मियों सहित पुलिस को तैनात किया गया है। करीब 330 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील बताया गया है।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव