Port Blair name is now Vijayapuram: नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार अब तक जहां रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण मार्ग और छोटे शहरों का नाम बदलती रही हैं तो वही इस बार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रशासित राज्य अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है। इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर किया है। करीब 200 सालों बाद पोर्ट ब्लेयर अब से ‘विजयपुरम’ के नाम से जाना जाएगा।
नए नाम की घोषणा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि, देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है। ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।’
Port Blair name is now Vijayapuram गृहमंत्री ने आगे लिखा कि, ‘इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है। चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है।
यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा माँ भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।’
देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।
‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को…
— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2024
हाथ में बीयर लेकर नशे में धुत्त नाच रहे ये…
3 hours agoगुजरात में बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या के आरोप…
3 hours ago