विमान हादसे में लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता : पुलिस आयुक्त

विमान हादसे में लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता : पुलिस आयुक्त

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 06:51 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 06:51 PM IST

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा) अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया विमान हादसे में लोगों के जिंदा बचे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है।

पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘ विमान हादसे में लोगों के जीवित बचे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। घटनास्थल पर हमारा बचाव अभियान अभी भी जारी है। कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।’’

लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश