डाकिये की मदद से घर पर मोबाइल नम्बर अद्यतन करने की सुविधा मिलेगी

डाकिये की मदद से घर पर मोबाइल नम्बर अद्यतन करने की सुविधा मिलेगी

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) अब कोई भी व्यक्ति डाकिये की मदद से अपने घर के दरवाजे पर अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अद्यतन कर सकता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक व्यवस्था के तहत डाकियों को आधार कार्डधारकों के मोबाइल नंबर अद्यतन करने की अनुमति देंगे।

यह सेवा 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, 1.46 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी।

आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे वेंकटरामु ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘डाकघरों, डाकियों और जीडीएस के सर्वव्यापी और सुलभ नेटवर्क के माध्यम से यूआईडीएआई की मोबाइल अद्यतन सेवा वंचित और बिना बैंक वाले क्षेत्रों की सेवा करने के आईपीपीबी की दृष्टि को साकार करने और डिजिटल विभाजन को भरने में मदद करेगी।’’

वर्तमान में, आईपीपीबी केवल मोबाइल नम्बर अद्यतन सेवा प्रदान कर रहा है और जल्द ही अपने नेटवर्क के माध्यम से बच्चों के नामांकन की सेवा को भी सक्षम करेगा।

31 मार्च, 2021 तक, यूआईडीएआई ने भारत के निवासियों को 128.99 करोड़ आधार नंबर जारी किए हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश