ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले, बिजली विभाग घर-घर जाकर वसूलेगा बकाया बिल

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले, बिजली विभाग घर-घर जाकर वसूलेगा बकाया बिल

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नोएडा, 28 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बकायेदारों से घर-घर जाकर बकाया बिल की वसूली करेगा।

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, महत्वपूर्ण प्रस्तावों प…

ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-29 स्थित विद्युत उपकेंद्र शनिवार सुबह अचानक पहुंचे, तथा उन्होंने वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-28, 29, तथा 30 में जाकर वहां रहने वाले लोगों से बात की।

उन्होंने बिजली की आपूर्ति तथा बिजली अधिकारियों के कार्यप्रणाली के बारे में भी लोगों से उनका अनुभव पूछा।

पढ़ें- पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी

ऊर्जा मंत्री ने कुछ बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल भी वसूल किया।

ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बकायेदारों की सूची तलब की, लेकिन अधिकारी सूची दिखाने में असफल रहे।

उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा तथा कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें।

Read More News: शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, शादी समारोह में केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल, मणिपुर सरकार ने जारी किया निर्देश