नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए और शहर भर के घरों में बिजली गुल हो गई।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें बिजली कटौती से जुड़ी 22 शिकायतें मिलीं, जिन्हें कुछ मिनटों से लेकर एक घंटे के भीतर बहाल कर दिया गया।
उन्होंने बताया, “आंधी, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा। पेड़ उखड़ गए और उनकी शाखाएं बिजली के तारों पर गिर गईं। करंट से बचने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई।”
प्रवक्ता ने बताया कि विद्युत प्रणाली की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए वितरण नेटवर्क का मूल्यांकन किया जा रहा है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश