पीपीए ने ओकेन तायेंग को अरुणाचल विधानसभा में विधायक दल का नेता बनाया

पीपीए ने ओकेन तायेंग को अरुणाचल विधानसभा में विधायक दल का नेता बनाया

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 03:45 PM IST

ईटानगर, 28 जुलाई (भाषा) पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने मेबो विधायक ओकेन तायेंग को राज्य विधानसभा में विधायक दल का नेता नियुक्त किया है।

यह निर्णय रविवार को आयोजित पीपीए विधायक दल की बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष नबाम विवेक ने की।

दोईमुख से विधायक विवेक ने सोमवार को बताया कि तायेंग की नियुक्ति के साथ ही पार्टी ने तवांग के विधायक नामगे सेरिंग को विधायक दल का उपनेता और लिरोमोबा विधायक पेसी जिलेन को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है।

विवेक ने कहा, ‘‘विधानसभा में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए यह एक आवश्यक कदम है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही विभिन्न संगठनात्मक स्तरों पर रिक्त पदों को भरेगी।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत