PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात

PM Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 10 साल पूरे हो गए।

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 11:08 AM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 01:21 PM IST

PM Mudra Yojana/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 10 साल पूरे हो गए।
  • द्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से दिल्ली में बात की।
  • प्रधानमंत्री ने सभी लाभार्थियों के हौसले को और बढ़ाया और उनकी सफलता की सराहना की।

नई दिल्ली: PM Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज यानी 8 अप्रैल 2025 को 10 साल पूरे हो गए। मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से दिल्ली में बात की। पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से एक-एक कर के बात की और उनके सनुभाव के बारे में जाना। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने पीएम मोदी को बताया कि, इस योजना ने उनके जीवन में किस तरह बदलाव लाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी लाभार्थियों के हौसले को और बढ़ाया और उनकी सफलता की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Husband Committed Suicide: पति ने की आत्महत्या तो पत्नी ने पी लिया फिनाइल, अंदर ही अंदर दंपत्ति को खाये जा रही थी ये बात, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मुद्रा योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बात

PM Mudra Yojana:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली की एक लाभार्थी ने कहा, “हम आपसे वादा करते हैं कि हम सब मिलकर भारत को विकसित भारत बनाएंगे। अब हमें सरकार से लाइसेंस लेने में कोई परेशानी नहीं होती।” वहीं, एक महिला लाभार्थी ने बताया, “मैं बेकरी चलाती हूं। मेरा मासिक टर्नओवर 2.5 से 3 लाख रुपए है और हमारे पास 7 से 8 लोगों का स्टाफ है।

यह भी पढ़ें: YouTube New Feature: अब यूट्यूब पर भी मिलेगा Instagram वाला ये धांसू फीचर, वीडियो एडिटिंग में होगी आसानी 

इन इलाकों के लोगों को मिला सबसे ज्यादा लाभ

PM Mudra Yojana:  वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव एम. नागराजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने महिलाओं, एससी-एसटी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा, “यह योजना बहुत सफल रही है। महिलाएं, एससी-एसटी और ओबीसी समुदायों को इसका लाभ मिला है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में जहां लोगों के पास पैसे और जमीन की कमी होती है, वहां यह योजना बहुत मददगार साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: Raipur Latest Chakubaji News: रायपुर में चाकू से गोदकर शख्स की हत्या.. आरोपी शुभम साहू मौके से फरार, दिनदहाड़े वारदात से इलाके में हड़कंप

8 अप्रैल 2015 को शुरू हुई थी मुद्रा योजना

PM Mudra Yojana:  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 8 अप्रैल 2015 को लॉन्च की गई थी, और आज इस योजना को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना के तहत अब तक 32.61 लाख करोड़ रुपए के 52 करोड़ से अधिक लोन वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, एसकेओसीएच की रिपोर्ट “आउटकम्स ऑफ मोदीनॉमिक्स 2014-24” के अनुसार, “2014 से हर साल औसतन कम से कम 5.14 करोड़ व्यक्ति-वर्ष रोजगार सृजित हुए हैं, जिसमें अकेले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने 2014 से प्रति वर्ष औसतन 2.52 करोड़ स्थिर और टिकाऊ रोजगार जोड़े हैं।

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक सरकारी योजना है जो छोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके तहत बिना गारंटी के ऋण दिया जाता है, जिससे व्यवसायियों को अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने और विस्तार करने में मदद मिलती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कितने लोन दिए गए हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 32.61 लाख करोड़ रुपए के 52 करोड़ से अधिक लोन वितरित किए जा चुके हैं। यह योजना छोटे और मंझले व्यवसायों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रही है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

इस योजना का लाभ छोटे व्यवसाय, महिलाएं, एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय, और ग्रामीण इलाकों के लोग उठा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए है जिनके पास वित्तीय संसाधनों की कमी होती है और जो अपना व्यवसाय शुरू या बढ़ाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कौन से प्रकार के लोन मिलते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं: शिशु लोन (50,000 रुपये तक), किशोर लोन (50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक), और तरुण लोन (5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक)। ये लोन व्यापारियों को अपने व्यवसाय की शुरुआत और विस्तार के लिए मिलते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करना होता है। आवेदन प्रक्रिया सरल है और बिना गारंटी के लोन प्राप्त किया जा सकता है।