गर्भवती किशोरी ने आत्महत्या की

गर्भवती किशोरी ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 09:51 PM IST

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में एक गर्भवती किशोरी ने कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि भंडारा गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने बुधवार रात अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें मृतका ने राजू नाम के एक युवक पर उसे गर्भवती करने का आरोप लगाया है।

खान के अनुसार, मृतका के माता-पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं और उनके बृहस्पतिवार को जयपुर पहुंचने पर शव उन्हें सौंप दिया गया।

थानाथिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा

कुंज पारुल

पारुल