नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने की घटना से हुए जानमाल की घटना पर शुक्रवार को गहरा शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ राजस्थान के जालोर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल के बच्चों की मृत्यु की ख़बर सुनकर बेहद व्यथित हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ दुःख की इस घड़ी में, शोकाकुल अभिभावकों और प्रियजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
गौरतलब है कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में बने सनराइज अस्पताल में आधी रात के बाद आग लग गई।
इस घटना में 10 मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।
भाषा दीपक दीपक पवनेश
पवनेश