राष्ट्रपति कोविंद ने महापात्र के निधन पर शोक प्रकट किया

राष्ट्रपति कोविंद ने महापात्र के निधन पर शोक प्रकट किया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2021 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि उन्हें उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के असामयिक निधन पर काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि महापात्र उत्कृष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं लोक सेवा को समर्पित थे।

राष्ट्रपति भवन ने कोविंद के हवाले से किये एक ट्वीट में कहा, ‘‘उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के असामयिक निधन से काफी पीड़ा हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महापात्र एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी थे। उनके काम करने का तरीका तथा लोक सेवा के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों एवं सहयोगियों के साथ है।’’

गौरतलब है कि महापात्र का शनिवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। उन्हें अप्रैल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।

वर्ष 2019 के अगस्त में डीपीआईआईटी के सचिव का कार्यभार संभालने से पहले गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे महापात्र ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था।

भाषा दीपक दीपक देवेंद्र

देवेंद्र