मैगी के शौकीनों को बड़ा झटका, अब चुकानी होगी इतनी कीमत, आज से इन चीजों के भी बढ़े दाम
मैगी के शौकीनों को बड़ा झटका, अब चुकानी होगी इतनी कीमत, आज से इन चीजों के भी बढ़े दाम : Price hike of maggi, Milk and tea-coffee in india
Weird Maggi Recipes Made By Chef
नई दिल्लीः Price hike of maggi मैगी और चाय-कॉफी के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। हिंदुस्तान यूनीलिवर और नेस्ले ने चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च से बढ़ा दी हैं। नेस्ले इंडिया ने ऐलान किया कि उसने मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ा दी हैं। नेस्ले इंडिया ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कीमतें बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपए के बजाय 14 रुपए चुकाना होगा। वहीं 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत 3 रुपए यानी 12.5% बढ़ दई गई है। जबकि अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपए चुकाने होंगे। इस हिसाब से इसका दाम 9.4% बढ़ा है।
Read more : 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, इस भत्ते में बढ़ाए 8000 रुपए
Price hike of maggi नेस्ले ने एक लीटर वाले A+ मिल्क की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। पहले इसके लिए 75 रुपए चुकाने पड़ते थे जबकि अब 78 रुपए देने होंगे। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7% तक बढ़ गए हैं। वहीं 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक अब 2.5% महंगा हो गया है। इसके लिए 78 रुपए के बजाय अब 80 रुपए चुकाना होगा। इसके साथ ही 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाना होगा
Read more : इस दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, अवैध शराब बेचने पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने घोषित किया शुष्क दिवस
कितनी महंगी हुई चाय-कॉफी
– हिंदुस्तान यूनीलिवर ने Bru कॉफी की कीमतें 3-7% तक बढ़ाई हैं।
– ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमतें भी 3-4% तक बढ़ गई हैं।
– इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ गए हैं।
– ताजमहल चाय की कीमतें 3.7% से लेकर 5.8% तक बढ़ गई हैं।
– ब्रूक बॉन्ड वैरिएंट के अलग-अलग चाय की कीमतें 1.5% से लेकर 14% तक बढ़ गई हैं।


Facebook


