प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का राज्यसभा में परिचय कराया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का राज्यसभा में परिचय कराया

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 01:06 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 01:06 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कैबिनेट मंत्रियों, फिर राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्रियों के नामों एवं उनसे संबंधित विभागों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने गत नौ जून को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी।

उनके तीसरे कार्यकाल की मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री हैं।

प्रधानमंत्री नयी सरकार के गठन और मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद संसद के दोनों सदनों में अपने मंत्रियों का परिचय करवाते हैं। उन्होंने लोकसभा में एक दिन पहले अपनी मंत्रिपरिषद का परिचय कराया था।

भाषा माधव ब्रजेन्द्र माधव अविनाश

अविनाश