प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 से 14 मई तक श्रीलंका दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 से 14 मई तक श्रीलंका दौरे पर रहेंगे

  •  
  • Publish Date - May 11, 2017 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौदहवें अंतर्राष्ट्रीय वैशाख दिवस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं। ये सम्मेलन 12 से 14 मई तक कोलंबो में होगा। इस सम्मेलन में 100 से ज्यादा देशों के क़रीब चार सौ डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे। 

मोदी श्रीलंका के सेंट्रल प्रोविंस कैंडी भी जाएंगे, जो सीलोन चाय के प्रोडक्शन के लिए मशहूर है। मोदी जाफना भी जाएंगे। बताया जा रहा है, कि प्रधानमंत्री के इस दौरे में कोई फॉर्मल बातचीत नहीं होगी और ना ही  कोई समझौता होगा। हालांकि इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आएगी।