प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सामान्य केंद्रीय सचिवालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सामान्य केंद्रीय सचिवालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 09:11 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 09:11 PM IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सामान्य केंद्रीय सचिवालय (कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट) के आगामी कई नए भवनों में से पहले भवन का उद्घाटन करेंगे। यह उनकी सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य मंत्रालयों और विभागों को एक छत के नीचे लाना और उन्हें आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस करना है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि ‘कर्तव्य भवन’ नामक इस भवन में पहुंचकर मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और बाद में ‘कर्तव्य पथ’ पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिस ‘कर्तव्य भवन-3’ का उद्घाटन किया जाएगा वह सेंट्रल विस्टा के व्यापक परिवर्तन का हिस्सा है।

बयान में कहा गया कि नए सचिवालय भवन का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और शासन को सक्षम बनाना है।

इसमें कहा गया, ‘‘यह परियोजना सरकार के व्यापक प्रशासनिक सुधार एजेंडे का प्रतीक है। मंत्रालयों को एक साथ रखकर और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे को अपनाकर सामान्य केंद्रीय सचिवालय अंतर-मंत्रालयी समन्वय में सुधार करेगा, नीति कार्यान्वयन में तेजी लाएगा और एक उत्तरदायी प्रशासनिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।’’

बयान के मुताबिक, यह नया भवन (ऐसे 10 सुविधा केंद्रों में से एक) एक अत्याधुनिक कार्यालय परिसर होगा, जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा तथा इसमें दो बेसमेंट और भूतल सहित सात मंजिलें होंगी।

इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई, डीओपीटी (कार्मिक मंत्रालय), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय होगा।

बयान में कहा गया कि नया भवन आधुनिक शासन अवसंरचना का उदाहरण होगा जिसमें आईटी से लैस और सुरक्षित कार्यस्थल, आईडी कार्ड-आधारित प्रवेश नियंत्रण, एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और एक केंद्रीकृत कमान प्रणाली शामिल होगी।

इसमें कहा गया कि एक शून्य-अपशिष्ट परिसर के रूप में कर्तव्य भवन पानी की जरूरतों के एक बड़े हिस्से को पूरा करने के लिए अपशिष्ट जल का उपचार करके इसका पुन: उपयोग करेगा।

भवन को 30 प्रतिशत कम ऊर्जा का उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। कर्तव्य भवन-3 की छत पर लगे सौर पैनल हर साल 5.34 लाख यूनिट से अधिक बिजली उत्पन्न करेंगे और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध कराएंगे।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल