लोकसभा चुनाव 2024 में प्रियंका गांधी भी उतरेंगी चुनावी मैदान में! रॉबर्ट वाड्रा ने बताया क्या है तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रियंका गांधी भी उतरेंगी चुनावी मैदान में! Priyanka Gandhi Will Contest Lok sabha Election
Priyanka gandhi gwalior speech
नई दिल्ली: Priyanka Gandhi Will Contest Lok sabha Election साल 2024 में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा कांग्रेस सहित सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट ने अपने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जो कांग्रेस नेताओं के दिल की धड़कन बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं रॉबर्ट वाड्रा का बयान भाजपा के लिए भी चुनौती साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा है।
Priyanka Gandhi Will Contest Lok sabha Election दरअसल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इशारा किया कि, कांग्रेस महासचिव 2024 का अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जोरदार हमला बोला। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, मुझे लगता है कि उन्हें (प्रियंका गांधी) संसद में होना चाहिए। उसके पास सारी योग्यताएं हैं। वह बहुत अच्छा काम करेगी। अगर वो संसद जाती हैं तो मुझे खुशी होगी। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।
रॉबर्ट वाड्रा ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि, कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हो गई है और हम उन्हें (एनडीए) 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छी टक्कर देंगे। लोग देश में बदलाव और प्रगति चाहते हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने संसद में अपनी तस्वीर दिखाए जाने को लेकर भी बीजेपी और स्मृति ईरानी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मणिपुर जल रहा है। महिलाओं के साथ क्या हो रहा है, उसके वीडियो आ रहे हैं और ये मंत्री (स्मृति ईरानी) इन घटनाओं पर बात करने की जगह मेरे बारे में बात कर रहीं हैं, जो संसद का सदस्य भी नहीं है।
VIDEO | "I feel she (Priyanka Gandhi) should be in the Parliament. She has all the qualifications. She would do a great job. I hope that the Congress party accepts and plans better for her," says @irobertvadra. pic.twitter.com/eNufQtLqyF
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
वाड्रा ने आगे कहा, मैं खुद को संसद से दूर रखता हूं। मैं राजनीति से जुड़ी किसी भी चीज पर तब ही बात करता हूं, जब सरकार मेरा नाम लेती है और मैं ये लड़ाई जारी रखूंगा। पिछले 8-10 साल से जब से ये सरकार आई है, वे जब भी फंसते हैं या असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं, मेरा नाम लेने लगते हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी गौतम अडानी के प्लेन में साथ बैठने की कई तस्वीरें हैं। हम इस पर सवाल क्यों नहीं करते हैं? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इसके बारे में संसद में कई सवाल पूछ चुके हैं, लेकिन वो उसका जवाब नहीं देते हैं।
बता दें कि, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में रॉबर्ड वाड्रा और गौतम अडानी की फोटो दिखाई थी। स्मृति ईरानी ने कहा था, ये कब से अडानी अडानी कर रहे हैं, थोड़ा अब मैं भी बोल दूं। फोटो मेरे पास भी है। अगर अडानी इतने ही खराब हैं तो जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) उनके साथ क्या कर रहे हैं?

Facebook



