लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने पर बढ़ जाता है हृदय संबंधी विकारों का खतरा

लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने पर बढ़ जाता है हृदय संबंधी विकारों का खतरा

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) अगर कोई व्यक्ति हृदय का मरीज है और वह लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहता है तो उसमें हृदय संबंधी विकारों का अतिरिक्त जोखिम पैदा होता है।

एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।

यह अध्ययन जर्नल ऑफ द अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी (जेएसीसी) में हाल ही में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में प्रदूषणकारी तत्वों पीएम2.5 और पीएम10 के संपर्क में लंबे समय तक रहने और हृदय संबंधी रोगों के बीच के संबंधों का मूल्यांकन किया गया।

कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ सेक्रेड हार्ट, रोम के शोधकर्ताओं और उनके सहयोगियों ने विभिन्न प्रकार के हृदय मरीजों का अध्ययन किया।

इस अध्ययन में 287 मरीजों को शामिल किया गया जिनमें सबसे ज्यादा मरीजों की आयु 62 वर्ष थी और इनमें 149 पुरुष थे।

अध्ययन के लेखकों ने कहा कि पहली बार दीर्घकालिक वायु प्रदूषण जोखिम को ध्यान में रखकर इस प्रकार का अध्ययन किया गया है।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश