चेन्नई, 26 नवंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वास्तविक और पात्र मतदाताओं के मताधिकार की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान फर्जी या अपात्र नामों को हटाया जाए।
अन्नाद्रमुक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यहां पार्टी कार्यालय से जिला सचिवों और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इकाई के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने एसआईआर पर विस्तृत निर्देश जारी किए।
पलानीस्वामी ने मंगलवार को बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पात्र मतदाताओं के मताधिकार की रक्षा करते हुए मृत और फर्जी मतदाताओं की तथा मतदाता सूची में दो बार नाम वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें हटाने पर ध्यान केंद्रित करें।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने 2026 में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी और चुनाव संबंधी कार्यों में तेजी लाने को भी कहा।
भाषा गोला वैभव
वैभव