पुलवामा के पिंगलिश में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, इलाके में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं

पुलवामा के पिंगलिश में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, इलाके में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

श्रीनगर। पुलवामा के पिंगलिश गांव में एक मुठभेड़ के दौरान भारतीय जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद इन आतंकियों के शव बरामद किए हैं।सुरक्षाबल का मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन जारी हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:एश्‍टन टर्नर ने भारत से टर्न की जीत, ऑस्‍ट्रेलिया की सीरीज में 2-2 से बराबरी

सुरक्षाबलों को रविवार पुलवामा के पिंगलिश गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना के जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने यहां आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें:7 चरणों में संपन्न होगा लोकसभा चुनाव, जानिए कब किस राज्य में होगा चुनाव

आतंकियों ने इलाके में घेराबंदी देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उनके इस प्रयास को नाकाम करते हुए इन्हें घेरकर काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद बाद यहां तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके में बढ़े तनाव के चलते CRPF के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।