नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअरबस ए320 विमानों में लगे इंजनों के संबंध में निर्देश का पालन न करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के कुछ अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
डीजीसीए द्वारा एअर इंडिया एक्सप्रेस के निगरानी निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एअरलाइन ने एअरबस ए320 विमानों में लगे इंजनों पर ईएएसए (यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी) के उड़ान योग्यता निर्देश का पालन नहीं किया था।
मंत्री ने कहा कि डीजीसीए ने प्रवर्तन नीति और प्रक्रिया नियमावली के अनुसार एयरलाइन के जिम्मेदार कर्मियों, सतत रख-रखाव प्रबंधक, गुणवत्ता प्रबंधक और जवाबदेही के मामलों के प्रबंधक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है।
उन्होंने लोकसभा को बताया, ‘‘गुणवत्ता प्रबंधक को दी गई मंज़ूरी रद्द कर दी गई, सतत रख-रखाव प्रबंधक को 1.5 लाख रुपये के आर्थिक दंड के साथ चेतावनी पत्र दिया गया। जवाबदेही से संबंधित प्रबंधक पर 30 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया।’’
इस बारे में विवरण नहीं दिया गया कि अनुपालन में चूक कब हुई और दंडात्मक कार्रवाई कब की गई।
भाषा हक हक वैभव
वैभव