चंडीगढ़, 14 मार्च (भाषा) पंजाब में संगरूर के सिविल अस्पताल में भर्ती 15 मरीजों ने नसों में ग्लूकोज चढ़ाने के बाद ‘‘हल्के दुष्प्रभाव’’ की शिकायत की, जिसके बाद अधिकारियों ने दवाओं के एक खास बैच का भंडार वापस ले लिया है।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की विधायक नरिंदर कौर भारज ने प्रभावित मरीजों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिला मरीजों को प्रसव के बाद ‘आईवी फ्लूड’ दिए जाने पर कुछ दुष्प्रभाव की खबर मिलने के बाद मैं सिविल अस्पताल-संगरूर पहुंची। मैंने प्रभावित मरीजों का हाल पूछा और डॉक्टरों की एक टीम से भी मुलाकात की।’’
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मरीजों की हालत स्थिर है। सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संगरूर में आज ग्लूकोज आईवी फ्लूड के इस्तेमाल के बाद हल्के दुष्प्रभाव की शिकायत मिली है। तत्काल कार्रवाई की गई है। पंजाब से (दवा के इस बैच का) सारा भंडार वापस ले लिया गया है।’’
मंत्री ने कहा कि नमूनों को तत्काल जांच के लिए भेजा गया है और अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश