पंजाब: ट्रेन के मालगाड़ी से टकरा जाने से दो ‘लोको पायलट’ हुए घायल

पंजाब: ट्रेन के मालगाड़ी से टकरा जाने से दो ‘लोको पायलट’ हुए घायल

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 10:42 AM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 10:42 AM IST

(तस्वीर सहित)

फतेहगढ़ साहिब, दो ​​जून (भाषा) पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से एक अन्य मालगाड़ी के टकरा जाने से दो ‘लोको पायलट’ (ट्रेन चालक) घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरी पटरी पर चला गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ‘लोको पायलट’ विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए।

फतेहगढ़ साहिब में राजकीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि विकास कुमार के सिर और हिमांशु कुमार की पीठ पर चोट लगी है और उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल भेज दिया गया है।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश