पंजाब मंत्रिमंडल ने एक मार्च से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने के लिए मंजूरी दी

पंजाब मंत्रिमंडल ने एक मार्च से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने के लिए मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 03:48 PM IST

चंडीगढ़, 22 फरवरी (भाषा) पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से 15 मार्च तक बुलाने के लिए बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। राज्य का बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल की बैठक का विवरण साझा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र एक से 15 मार्च तक बुलाया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बजट सत्र एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चार मार्च को और बजट पर चर्चा छह मार्च को होगी।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश