पंजाब: तरनतारन उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

पंजाब: तरनतारन उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 09:19 PM IST

तरन तारन, 15 अक्टूबर (भाषा) तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

तरनतारन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, कृषक और रियल एस्टेट व्यवसायी बुर्ज का यह पहला चुनाव होगा।

तरनतारन विधानसभा सीट जून में आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद रिक्त हो गई थी।

नामांकन दाखिल करने से पहले बुर्ज ने एक रोड शो किया। इस रोड शो में कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ चुनाव लड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव कांग्रेस और पंजाब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और विश्वास जताया कि पार्टी प्रभावशाली अंतर से चुनाव जीतेगी।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वडिंग ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब के लिए दिशा और रुख तय करेगा।

उन्होंने लोगों से समझदारी से वोट देने और ऐसा उम्मीदवार चुनने की अपील की जो चौबीस घंटे उनके साथ रहे।

विपक्ष के नेता बाजवा ने पंजाब में ‘काले दिनों की वापसी’ के खिलाफ चेतावनी दी, जब कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था।

उन्होंने कहा कि आज भी पंजाब में, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं करता।

चन्नी ने कहा कि आप ने न सिर्फ पंजाब के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ किया है, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को भी निराश किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दलित, किसान या गरीब परिवार से एक भी व्यक्ति को राज्यसभा के लिए नामित नहीं किया।

तरनतारन उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।

मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश

अविनाश