Retirement Age Latest News: अब तीन साल और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी, बढ़ गई सेवानिवृत्ति की उम्र, खुद मंत्री ने किया ऐलान
Retirement Age Latest News: अब तीन साल और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी, बढ़ गई सेवानिवृत्ति की उम्र, खुद मंत्री ने किया ऐलान
Retirement Age Latest News / Image Source: Symbolic
- देशभर में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की मांग फिर तेज
- पंजाब सरकार ने डॉक्टरों और डेंटल फैकल्टी की उम्र सीमा 62 से बढ़ाकर 65 साल की
- फैसले से 113 मेडिकल पेशेवरों को सीधा फायदा मिलेगा
चंडीगढ़: Retirement Age Latest News देश के कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की तरफ से एक बार फिर सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी को लेकर मांग उठ रही है। कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि रिटायरमेंट की उम्र को 62 साल या उससे ज्यादा किया जाए। उनका तर्क है कि उम्र बढ़ने के साथ अनुभव भी बढ़ता है, और ऐसे में अनुभवी लोगों को जल्दी बाहर करना सरकार और जनता – दोनों के लिए नुकसानदायक है। इसी बीच सरकारी डॉक्टरों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपने चिकित्सा अधिकारियों के सेवानिवृत्ति की उम्र में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Retirement Age Latest News दरअसल, पंजाब सरकार सरकार ने पंजाब डेंटल एजुकेशन (ग्रुप-ए) सेवा नियम, 2016 के तहत चिकित्सा अधिकारियों/विशेषज्ञ डॉक्टरों और डेंटल फैकल्टी की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया है। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल मंगलवार को इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रस्ताव को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मंजूरी के बाद डेंटल टीचिंग फैकल्टी की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़कर 65 वर्ष हो जाएगी। जो अमृतसर और पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मेडिकल टीचिंग फैकल्टी के लिए पहले से लागू नीति के अनुरूप है। उनका उद्देश्य है कि इस फैसले से चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के समग्र प्रदर्शन और गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इस निर्णय से 112 डेंटल टीचिंग फैकल्टी सदस्यों और एक संयुक्त निदेशक सहित 113 पेशेवरों की सेवा अवधि बढ़ जाएगी, जिससे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इन मेडिकल फैकल्टी की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाया जा सकेगा।

Facebook



