रात 10 बजे के बाद नहीं घूम पाएंगे बेवजह, पंजाब सरकार ने जारी किया 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश

रात 10 बजे के बाद नहीं घूम पाएंगे बेवजह, पंजाब सरकार ने जारी किया 1 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा।

Read More: धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार, कोरोना बीमारी से ठीक करवाने का दे रहे थे लालच

नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया। मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा।

Read More: NIA ने PDP की युवा शाखा के अध्यक्ष को आतंकवाद से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया

इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे। 15 दिसंबर को प्रतिबंधों की समीक्षा होगी।

Read More: मौलाना सादिक ने विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारा मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया: राहुल