सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास के लिए पुरी ने ‘भूमि पूजन’ किया

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास के लिए पुरी ने ‘भूमि पूजन’ किया

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास के लिए बृहस्पतिवार को ‘भूमि पूजन’ किया।

सरकार की 2022 की गणतंत्र दिवस परेड नवनिर्मित राजपथ पर आयोजित कराने की योजना है। इस परियोजना को सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत तैयार किया जा रहा है।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इंडिया गेट के लॉन में भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया जहां मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राजपथ पुनर्विकास परियोजना के तहत बड़े पैमाने पर पत्थर लगाना, अंडर पास बनाना, भूमिगत सुविधा प्रखंड और बागवानी से जुड़े कार्य कराए जाएंगे।

निर्माण कंपनी शपूरजी पलोनजी एवं कंपनी इस परियोजना पर काम कर रही है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश