पिक्चर अभी बाकी है…खत्म नहीं हुआ कर्नाटक का नाटक! दिग्गज कांग्रेस नेता ने ठुकराया डिप्टी स्पीकर का पद, कहा- मुझे नहीं चाहिए

दिग्गज कांग्रेस नेता ने ठुकराया डिप्टी स्पीकर का पद, कहा- मुझे नहीं चाहिए ! Puttarangashetty refuses to accept deputy speaker post

  •  
  • Publish Date - May 28, 2023 / 04:24 PM IST,
    Updated On - May 28, 2023 / 04:35 PM IST

चामराजनगर:  Puttarangashetty refuses to accept deputy speaker post  कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सी. पुत्तरंगशेट्टी के नाम को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने से रविवार को इनकार कर दिया।

Read More: पीरियड्स में पति को छू लिया तो सास मारती है, महिला ने कहा- पैड भी नहीं मंगाने देती

Puttarangashetty refuses to accept deputy speaker post  मंत्री पद के आकांक्षी विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों और मतदाताओं द्वारा व्यक्त किए गए विचारों पर गौर करने के बाद पद को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया।

Read More: पति की मौत के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई महिला, बंद हो गए ताने मारने वाली सास के भी मुंह जब खुला सनसनीखेज राज

पुत्तरंगशेट्टी ने कहा, ‘‘ मैं उपाध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करूंगा। मेरे समर्थकों और मतदाताओं ने मुझे यह कहते हुए इसे स्वीकार नहीं करने को कहा है कि ऐसी स्थिति में मुझ तक उनकी पहुंच सीमित हो जाएगी, इसलिए वे नहीं चाहते कि मैं इसे स्वीकार करूं, इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।’’

Read More: #IBC24Jansamvad : आने वाले विस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के बीच होगा 50-50 का मुकाबला? विधायक अशोक रोहाणी ने कहा-‘फिर बनेगी BJP की सरकार’…देखें वीडियो 

पुत्तरंगशेट्टी ने चामराजनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वी. सोमन्ना को शिकस्त दी थी, जो पिछली सरकार में मंत्री थे। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को 24 नए मंत्रियों को शामिल कर अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक