वर्ष 2024 में जब्त मादक पदार्थों की मात्रा में 22 प्रतिशत गिरावट

वर्ष 2024 में जब्त मादक पदार्थों की मात्रा में 22 प्रतिशत गिरावट

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 02:07 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 02:07 PM IST

नयी दिल्ली, 9 फरवरी (भाषा) वर्ष 2024 में जब्त मादक पदार्थों की मात्रा साल 2023 की तुलना में 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,087 टन के आसपास रही।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में, देश भर में 72,496 मामलों में 16,966 करोड़ रुपये मूल्य के 1,087 टन मादक पदार्थ जब्त किए गए।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अधिकारियों ने 2023 में 1.09 लाख से अधिक मामलों में 16,123 करोड़ रुपये मूल्य के 1,389 टन ​​मादक पदार्थ जब्त किए थे।

सीबीआईसी के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीमा शुल्क विभाग विदेशी यात्रियों के आगमन, खुले सीमा बिंदुओं और देश में आने वाले वाणिज्यिक माल पर नजर रख रहा है।

अग्रवाल ने जब्ती की मात्रा का खुलासा किए बिना कहा, ‘‘हम तस्करों को पकड़ने में सक्षम हैं, लेकिन अब भी बहुत कुछ ऐसा आ रहा है, जो किसी की नजर में नहीं आ पाता।’’

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल