hindu girl Won Quran Reading Compition
Hindu Girl Won Quran Reading Competition: भारत विविधताओं का देश है, यहां हिंदू मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन और बौध धर्म के लोग रहते हैं। आए दिन हम धर्म से जुड़ी कोई ना कोई खबर सुनते रहते हैं, साथ ही साथ कोई ना कोई ऐसी खबर आती है जो कंट्रोवर्सी क्रिएट करती हैं। लेकिन कुछ खबरे ऐसी भी होती हैं जो धर्म की मिशाल दी जानी वाली खबरे बन जाती हैं। उन्ही मिशाल दी जाने वाली खबरों की लिस्ट में एक छोटी बच्ची का नाम जु़ड़ गया हैं। जिसने हिंदू होते हुए कुरान पढ़ने की प्रतियोगिता जीत खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
Read More:अगर आपकी हथेली पर है ऐसे निशान तो हो सकते हैं मालामाल! घर में होगी पैसों की बारिश
Hindu Girl Won Quran Reading Competition दरशल केरल में ‘कुरान पाठ प्रतियोगिता’ का आयोजन कोझिकोड में थोडनूर उप-जिला कला उत्सव में किया गया था। जिसमें 9 साल की बच्ची ने बखूबी परफॉर्मेंश दिखा कर अपने नाम कर लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार लड़की कक्षा चौथी की छात्रा हैं। प्रतियोगिता जीतते ही लड़की लाइम लाइट में आ गई हैं। जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का नाम पार्वती है, और वह केरल एक हिंदू परिवार से आती हैं।
लड़की के प्रतियोगिता जीतने के बाद धार्मिक सद्भाव को लेकर कई बात सामने आई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हिन्दू मुस्लिम सब कोई एक ही मालिक के बंदे हैं। लेकिन खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं देखी गई है। लड़की ने प्रतियोगिता जीतने के लिए कक्षा 1 से ही अरबी सीखना शुरू कर दिया था। का नाम नलिश बॉबी है, जो पेशे से आईटी प्रोफेशनल हैं, जबकि उनकी मां दीना प्रभाव सरकारी स्कूल में टीचर हैं।