Radhika Khera resigned from Congress
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। pic.twitter.com/QmmAawqGVT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
रायपुरः कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के पार्टी से इस्तीफे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से यह खबर चर्चा में है कि राष्ट्रीय स्तर की महिला प्रवक्ता कांग्रेस भवन में अपने लोगों द्वारा अपमानित हुई। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया और कांग्रेसी नारी न्याय की बात करते हैं। उसके कथनी और करनी में फर्क है। जिसके कारण आज कांग्रेस की दुर्गति हो रही है। देश में 55-60 साल तक एकछत्र राज करने वाले आज विलुप्ति की ओर बढ़ते जा रहे हैं,
मुंबई: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "महाराष्ट्र में मोदी जी के पक्ष में माहौल है... मुंबई में 6 सीटें हैं और मुझे लगता है हमें भारी बहुमत से जीतना चाहिए। भाजपा के सभी का समर्तन है... कांग्रेस की पाकिस्तान और चीन की भाषा से जैसी है, जो पाकिस्तान और चीन कहना चाहती है वही कांग्रेस कहती है... लंदन में जो विरोधी ताकतों की सोच है राहुल गांधी उसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं... नकारात्मकता को तवज्जों नहीं देनी चाहिए।"
आगरा, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "...उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी..." भाजपा के '400 पार' के दावे पर उन्होंने कहा, "...वास्तविकता अलग है, लोग बदलाव चाहते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि भाजपा दक्षिण भारत में साफ और उत्तर भारत में हाफ होगी..."
एटा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा ने कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए कमाए और लोगों की जान खतरे में डाली... उन्होंने दवाओं और अन्य उत्पादों को बिक्री पर क्यों होते रहने दी... ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जो लोग भाजपा से पूछ रहे हैं।"
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, "...वे(INDIA गठबंधन) मुझे एक कारण बताएं कि क्यों इनकी सरकार बनेगी? 55 साल केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही उन्होंने क्या कर लिया?... प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया... न उनके पास नीति है, न नीयत है और न ही नेता, फिर जनता उन्हें क्यों चुनेगी?"
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "हमें लोगों का साथ मिल रहा है और मैं समझती हूं कि तीसरे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है... मुझे उम्मीद है कि मैनपुरी में हमारे जीत का मार्जिन बहुत अच्छा होगा..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जो पहले दो चरण का चुनाव हुआ है वह एकतरफा हुआ है और तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा के होश, नींद सब उड़ चुके हैं... हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे विश्वास नहीं बल्कि यकीन है कि बिहार में NDA का सफाया होगा और केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।"
निजामाबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना में सरकार बनी तो उन्होंने तेलंगाना को कांग्रेस का ATM बना दिया। देश भर में GST लगता है लेकिन कांग्रेस ने यहां RR टैक्स लगाया। राहुल-रेवंत टैक्स का नाम RR टैक्स है। सैकड़ो करोड़ रुपये एकत्रित कर दिल्ली के दरबार में भेजने का काम कांग्रेस पार्टी करती है।"
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 से पहले, 10 साल आपने कांग्रेस और INDI गठबंधन द्वारा किए गए कार्यों को देखा। आप जानते हैं कि उन्होंने देश और प्रदेश का क्या हाल किया था। देश की पुलिस, एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी। सपा सरकार में कई शहरों में आतंकियों के स्लीपर सेल थे, आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे। सुरक्षा एजेंसियां बड़ी मशक्कत से आतंकियों को पकड़ती थीं, लेकिन सपा सरकार आतंकियों पर लगे मुकदमे वापस ले लेती थी..."
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तुष्टीकरण की राजनीति अब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के शहजादों के लिए असतित्व की मजबूरी बन गई है... अब SC, ST, OBC को भी हर योजना का लाभ पहुंच रहा है इसलिए गरीब हो या SC, ST, OBC, ये सारे वर्ग कांग्रेस और INDI गठबंधन से छिटक चुके हैं और वे आज भाजपा के साथ आ गए हैं।"
नागरकुर्नूल, तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है और भाजपा के लोग संविधान को बदलना, खत्म करना चाहते हैं। अगर देश में गरीब, पिछड़ों, दलितों और आदिवासी को कुछ मिला तो संविधान के कारण मिला। अगर आपको सरकारी नौकरी मिली, आरक्षण मिला तो सब संविधान के कारण है, इससे पहले आपके लिए हिंदूस्तान में कोई अधिकार नहीं थे..."
आउटर नॉर्थ दिल्ली के DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "22 अप्रैल को अलीपुर इलाके में गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल है। हमने अनुमान लगाया कि यह एक गैंगवार था... जांच के लिए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीमें गठित की गईं। हमने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है... जानकारी मिली कि इस घटना में कुल पांच शूटर शामिल थे। आगे की जांच जारी है..."
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'PoK का भारत में विलय होगा' वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "उन्हें किसने रोका है?... हम कौन हैं रोकने वाले? लेकिन जो हिस्सा उनके पास पहले से है उसे तो ठीक करें, यहां के हालात सबको मालूम हैं। यहां आपसे संभलता नहीं लेकिन जो आपके पास नहीं है उसे आप लेने चले हैं..."
दिल्ली: कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, "...राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला... आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे..."
आदिलाबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी झूठ के आधार पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी है, वे कह रहे हैं कि अगर भाजपा को 400 सीट दी तो PM मोदी आरक्षण समाप्त कर देंगे। मेरा एडिटेड वीडियो तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फॉरवर्ड किया... मैं यहां PM मोदी की एक गारंटी देकर जाता हूं कि- जब तक देश की संसद में एक भी भाजपा का सांसद है, हम आदिवासी, OBC और दलित का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे।"
इटावा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद... इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया..."
डीएम से मिलने पहुंचे एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव
पुलिस पर चुनाव बाधित करने का आरोप
शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
प्रधान व अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को पुलिस पर परेशान करने का आरोप
हमारे करीब 40 कार्यकर्ताओं को रात पुलिस ने उठाया - शिवपाल
थाना प्रभारियों ने सीयूजी फोन बंद कर लिये और जिनके खुले उन्होंने फोन नहीं उठाया - शिवपाल
भाजपा चुनाव हार रही इसलिए सरकार के दबाब में पुलिस यह सब कर रही - शिवपाल
कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर निष्पक्ष चुनाव में बाधा बन रही पुलिस - शिवपाल
मुख्य चुनाव आयुक्त से करेंगे शिकायत - शिवपाल सिंह यादव
एक डेलीगेशन आज लखनऊ भी करेगा शिकायत
शिवपाल सिंह यादव के साथ उनके बेटे और बदायूं से प्रत्याशी आदित्य यादव भी मौजूद
ASI की मौत के मामले में मोहन सरकार का एक्शन......
शहडोल जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम जमोड़ी, थाना ब्यौहारी में ट्रेक्टर से कुचलकर ASI को मारने के केस में फरार आरोपी सुरेंद्र सिंह के अवैध मकान पर बुलडोज़र चलाया......ट्रेक्टर ड्राइवर विजय रावत के घर के अवैध निर्माण को भी ढहाया...... सुरेंद्र सिंह की तलाश में भेजी गई पुलिस टीम......
गुरुग्राम, हरियाणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेठी से उम्मीदवारी पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "सबसे पहले आपने एक सीट (वायनाड) से चुनाव लड़ा। आप वहां वोटिंग होने दीजिए। आपने वहां से कुछ इनपुट एकत्र किया होगा। वायनाड में मतदान होने से पहले वह (राहुल गांधी) दूसरी सीट के लिए नहीं गए। जैसे ही वोटिंग हुई और इनपुट आया कि जीतने की संभावना कम है, आप दूसरी सीट के लिए चले गए, वह भी आपकी पुरानी सीट नहीं, वह सीट जहां से आपकी मां चुनाव लड़ती रही हैं... यह वायनाड के लोगों के साथ धोखाधड़ी है... कांग्रेस सेल्फ गोल में है। यह वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं के साथ धोखा है।"
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेठी से उम्मीदवारी पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "सबसे पहले आपने एक सीट (वायनाड) से चुनाव लड़ा। आप वहां वोटिंग होने दीजिए। आपने वहां से कुछ इनपुट एकत्र किया होगा। वायनाड में मतदान होने से पहले वह (राहुल गांधी) दूसरी सीट… pic.twitter.com/GtitSnP9rH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
कोरबा-
तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे घाट में पलटी
दो लोगों की घटना स्थल पर हुई मौत
6 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
वाहन में दबे लोगो को राहगीरों की मदद से निकाला गया बाहर
पिकअप में सवार थे 12 से अधिक लोग
जटगा चौकी क्षेत्र की घटना
सागर-
बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने ज्वाइन की बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर लगाए आरोप
निर्मला सप्रे ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद IBC24 से चर्चा में कहा
जीतू पटवारी के महिलाओं के खिलाफ दिए बयानों से आहत होकर कांग्रेस छोड़ी
मैनपुरी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज की FIR
करहल चौराहे महाराणा प्रताप की मूर्ति पर अभद्रता का आरोप
महाराणा प्रताप की मूर्ति के प्लेटफार्म पर चढ़े थे सपा समर्थक
पुलिस ने 90 सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर लिखी
FIR में पुलिस ने लिखा है मौके पर गाली गलौज भी हुई
धर्मावरम, श्री सत्य साईं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हजारों की संख्या में लोग यहां आए हैं, यही बताता है कि पूरा आंध्र प्रदेश PM मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ है... INDI गठबंधन का आंध्र प्रदेश में खाता भी नहीं खुलने वाला है।"
#WATCH धर्मावरम, श्री सत्य साईं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हजारों की संख्या में लोग यहां आए हैं, यही बताता है कि पूरा आंध्र प्रदेश PM मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ है... INDI गठबंधन का आंध्र प्रदेश में खाता भी नहीं खुलने वाला है।" pic.twitter.com/NGJMBBo974
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
YSR, आंध्र प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इसी आंध्र प्रदेश की धरती पर पैदा हुए पी.वी. नरसिम्हा राव भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्हें पूरे देश में सम्मान प्राप्त है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें जो सम्मान प्राप्त होना चाहिए था वह नहीं दिया और उन्हें सम्मान देने का काम किसी ने किया है तो हमारी सरकार ने किया है। उन्हें हमने भारत रत्न से सम्मानित किया है।"
#WATCH YSR, आंध्र प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इसी आंध्र प्रदेश की धरती पर पैदा हुए पी.वी. नरसिम्हा राव भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्हें पूरे देश में सम्मान प्राप्त है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें जो सम्मान प्राप्त होना चाहिए था वह नहीं दिया और उन्हें सम्मान देने का काम… pic.twitter.com/LwZZiQ6oET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
इंदौर
इंदौर में नाइट कल्चर बन रहा पुलिस के लिए मुसीबत
हर दिन नई वारदात आ रही सामने
पब के बाहर खड़े बाउंसर्स ने युवक से की मारपीट
डंडों से युवक को बहरहमी से पीटा
पब में टेबल पर खड़े होकर नाचने को लेकर हुआ था विवाद
बाउंसरों की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल
2 दिन पहले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी नाइट कल्चर को बंद करने का किया था आवाहन
प.धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था नाइट कल्चर से इंदौर की संस्कृति हो रही गंदगी
विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा-
तीसरे चरण के मतदान के प्रचार का आज आखिरी दिन है
छत्तीसगढ़ी के दो चरणों में भारी गर्मी के बाद भी लोगों ने घर से निकलकर मतदान किया
पिछले दो चरण में छत्तीसगढ़ और देश में इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का रुझान साफ दिख रहा है
भाजपा हिडन एजेंडा संविधान को बदलने का बेनकाब हुआ
संविधान बदलने के लिए भाजपा 400 पार का नारा दे रही है लोगों ने समझा
भाजपा की बदनियति लोगों के सामने खुलकर आ चुकी है
नई न्याय युवा मजदूर और भागीदारी न्याय की गारंटी कांग्रेस ने दी है
सागर-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी खुद को मालूम नहीं है कि वे क्या करने वाले हैं
2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार अच्छी खासी चल रही थी
लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया
इनकी सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए
2019 में इन्हें फिर लॉन्च किया गया
उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया गया लेकिन
115 में से सिर्फ 52 रह गए और उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ा
सूरजपुर -
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे सूरजपुर
CM विष्णु देव साय भी साथ मौजूद
अग्रसेन स्टेडियम में आमसभा में किए शिरकत
थोड़ी देर में आमसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के पक्ष में मांगेगे वोट
मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद
शहडोल में ASI की मौत के बाद एक्शन में मोहन सरकार....
आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज....
धारा 302, 379, 414 और 34 भादंसं में प्रकरण दर्ज....ट्रेक्टर चालक विजय उर्फ़ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया....
तीसरे आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना....आरोपियों के विरुद्ध पहले भी दर्ज है कई प्रकरण....
आरोपियों के विरुद्ध सख्त एक्शन ले रही है सरकार
दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''...1994 में जो OBC आरक्षण दिया गया था, प्रधानमंत्री उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं... हमने धर्म को आधार नहीं बनाया था। आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के मद्देनजर हमने आरक्षण दिया गया था... 1994 के बाद कर्नाटक में भाजपा के 4 मुख्यमंत्री रहे हैं... 10 साल तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेय 6 साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं और ये मुद्दा 30 साल के बाद उठा है... केंद्र की जो OBC सूची है उसमें कुछ मुसलमान जातियों को भी शामिल किया गया है और आज प्रधानमंत्री खुद उसका श्रेय ले रहे हैं... 19 अप्रैल से प्रधानमंत्री के पास एक ही मुद्दा है... क्योंकि वे जानते हैं कि 'दक्षिण भारत में साफ-उत्तर भारत में हाफ'... झूठ का जवाब वोट से ही मिलेगा।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''...1994 में जो OBC आरक्षण दिया गया था, प्रधानमंत्री उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं... हमने धर्म को आधार नहीं बनाया था। आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के मद्देनजर हमने आरक्षण दिया गया था... 1994 के बाद कर्नाटक में भाजपा… pic.twitter.com/tkPPOEW8ZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
INDIA Live News & Updates 5 May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ।
सूरजपुर : INDIA Live News & Updates 5 May 2024: धर्मावरम, आंध्र प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, “50,000 से अधिक लोग यहां एकत्र हुए हैं। इससे पता चलता है कि पूरा आंध्र प्रदेश पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ है। एनडीए गठबंधन यहां (चुनाव) में जीत हासिल करने जा रहा है। इंडी गठबंधन भी नहीं जीत पाएगा।” आंध्र प्रदेश में एक भी सीट हासिल करो…”
#WATCH | Dharmavaram, Andhra Pradesh: Union Home Minister Amit Shah says “Over 50,000 people have gathered here. This shows that the entire Andhra Pradesh is with PM Modi and Chandrababu Naidu. NDA alliance is going to sweep (elections) here. INDI alliance will not even get a… pic.twitter.com/1K9HBWASCC
— ANI (@ANI) May 5, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर पहुंच चुके हैं और यहां अग्रसेन स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद है। भजपा अध्यक्ष जिप्पी नड्डा बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के पक्ष में जनता से वोट मांग रहे हैं। कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद है।
INDIA Live News & Updates 5 May 2024: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं। यहां पहले वह भगवान रामलला के दर्शन करेंगे और फिर एक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी शाम करीब 7 बजे राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री करीब 2 किमी लंबा एक रोड शो भी करेंगे।
रायपुर: तीसरे चरण के मतदान के लिए आज उम्मीदवारों के पास प्रचार-प्रसार का आखिरी मौका है। शाम छह बजे के बाद चुनावी प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। 7 मई को आम चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी, (INDIA Live News & Updates 5 May 2024) इसमें 12 राज्यों के 94 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग रजौरी सीट पर मतदान की तिथि बदल थी। अब इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान नहीं होगा। अनंतनाग रजौरी लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी।
इस बारें में निर्वाचन आयोग ने बताया हैं कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के जिन 9 लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, वहाँ 5 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के 48 घण्टे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, (INDIA Live News & Updates 5 May 2024) उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।
तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) में 7 मई को मतदान होना है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए यह चरण आखिरी चरण होगा। ;इसके साथ हिब यहां के सभी 11 सीटों पर पूरा हो जाएगा। इससे पहले दो अलग अलग चरणों में बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं। सात मई को होने वाले मतदान में जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग और राजधानी रायपुर की सीटें हैं।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। pic.twitter.com/QmmAawqGVT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
रायपुरः कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के पार्टी से इस्तीफे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से यह खबर चर्चा में है कि राष्ट्रीय स्तर की महिला प्रवक्ता कांग्रेस भवन में अपने लोगों द्वारा अपमानित हुई। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया और कांग्रेसी नारी न्याय की बात करते हैं। उसके कथनी और करनी में फर्क है। जिसके कारण आज कांग्रेस की दुर्गति हो रही है। देश में 55-60 साल तक एकछत्र राज करने वाले आज विलुप्ति की ओर बढ़ते जा रहे हैं,
मुंबई: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "महाराष्ट्र में मोदी जी के पक्ष में माहौल है... मुंबई में 6 सीटें हैं और मुझे लगता है हमें भारी बहुमत से जीतना चाहिए। भाजपा के सभी का समर्तन है... कांग्रेस की पाकिस्तान और चीन की भाषा से जैसी है, जो पाकिस्तान और चीन कहना चाहती है वही कांग्रेस कहती है... लंदन में जो विरोधी ताकतों की सोच है राहुल गांधी उसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं... नकारात्मकता को तवज्जों नहीं देनी चाहिए।"
आगरा, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "...उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी..." भाजपा के '400 पार' के दावे पर उन्होंने कहा, "...वास्तविकता अलग है, लोग बदलाव चाहते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि भाजपा दक्षिण भारत में साफ और उत्तर भारत में हाफ होगी..."
एटा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा ने कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए कमाए और लोगों की जान खतरे में डाली... उन्होंने दवाओं और अन्य उत्पादों को बिक्री पर क्यों होते रहने दी... ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जो लोग भाजपा से पूछ रहे हैं।"
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, "...वे(INDIA गठबंधन) मुझे एक कारण बताएं कि क्यों इनकी सरकार बनेगी? 55 साल केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही उन्होंने क्या कर लिया?... प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया... न उनके पास नीति है, न नीयत है और न ही नेता, फिर जनता उन्हें क्यों चुनेगी?"
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "हमें लोगों का साथ मिल रहा है और मैं समझती हूं कि तीसरे चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है... मुझे उम्मीद है कि मैनपुरी में हमारे जीत का मार्जिन बहुत अच्छा होगा..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जो पहले दो चरण का चुनाव हुआ है वह एकतरफा हुआ है और तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा के होश, नींद सब उड़ चुके हैं... हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे विश्वास नहीं बल्कि यकीन है कि बिहार में NDA का सफाया होगा और केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।"
निजामाबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना में सरकार बनी तो उन्होंने तेलंगाना को कांग्रेस का ATM बना दिया। देश भर में GST लगता है लेकिन कांग्रेस ने यहां RR टैक्स लगाया। राहुल-रेवंत टैक्स का नाम RR टैक्स है। सैकड़ो करोड़ रुपये एकत्रित कर दिल्ली के दरबार में भेजने का काम कांग्रेस पार्टी करती है।"
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 से पहले, 10 साल आपने कांग्रेस और INDI गठबंधन द्वारा किए गए कार्यों को देखा। आप जानते हैं कि उन्होंने देश और प्रदेश का क्या हाल किया था। देश की पुलिस, एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी। सपा सरकार में कई शहरों में आतंकियों के स्लीपर सेल थे, आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे। सुरक्षा एजेंसियां बड़ी मशक्कत से आतंकियों को पकड़ती थीं, लेकिन सपा सरकार आतंकियों पर लगे मुकदमे वापस ले लेती थी..."
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तुष्टीकरण की राजनीति अब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के शहजादों के लिए असतित्व की मजबूरी बन गई है... अब SC, ST, OBC को भी हर योजना का लाभ पहुंच रहा है इसलिए गरीब हो या SC, ST, OBC, ये सारे वर्ग कांग्रेस और INDI गठबंधन से छिटक चुके हैं और वे आज भाजपा के साथ आ गए हैं।"
नागरकुर्नूल, तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा कर रही है और भाजपा के लोग संविधान को बदलना, खत्म करना चाहते हैं। अगर देश में गरीब, पिछड़ों, दलितों और आदिवासी को कुछ मिला तो संविधान के कारण मिला। अगर आपको सरकारी नौकरी मिली, आरक्षण मिला तो सब संविधान के कारण है, इससे पहले आपके लिए हिंदूस्तान में कोई अधिकार नहीं थे..."
आउटर नॉर्थ दिल्ली के DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "22 अप्रैल को अलीपुर इलाके में गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल है। हमने अनुमान लगाया कि यह एक गैंगवार था... जांच के लिए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीमें गठित की गईं। हमने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है... जानकारी मिली कि इस घटना में कुल पांच शूटर शामिल थे। आगे की जांच जारी है..."
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 'PoK का भारत में विलय होगा' वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "उन्हें किसने रोका है?... हम कौन हैं रोकने वाले? लेकिन जो हिस्सा उनके पास पहले से है उसे तो ठीक करें, यहां के हालात सबको मालूम हैं। यहां आपसे संभलता नहीं लेकिन जो आपके पास नहीं है उसे आप लेने चले हैं..."
दिल्ली: कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, "...राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला... आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे..."
आदिलाबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी झूठ के आधार पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी है, वे कह रहे हैं कि अगर भाजपा को 400 सीट दी तो PM मोदी आरक्षण समाप्त कर देंगे। मेरा एडिटेड वीडियो तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फॉरवर्ड किया... मैं यहां PM मोदी की एक गारंटी देकर जाता हूं कि- जब तक देश की संसद में एक भी भाजपा का सांसद है, हम आदिवासी, OBC और दलित का आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे।"
इटावा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद... इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया..."
डीएम से मिलने पहुंचे एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव
पुलिस पर चुनाव बाधित करने का आरोप
शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
प्रधान व अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को पुलिस पर परेशान करने का आरोप
हमारे करीब 40 कार्यकर्ताओं को रात पुलिस ने उठाया - शिवपाल
थाना प्रभारियों ने सीयूजी फोन बंद कर लिये और जिनके खुले उन्होंने फोन नहीं उठाया - शिवपाल
भाजपा चुनाव हार रही इसलिए सरकार के दबाब में पुलिस यह सब कर रही - शिवपाल
कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर निष्पक्ष चुनाव में बाधा बन रही पुलिस - शिवपाल
मुख्य चुनाव आयुक्त से करेंगे शिकायत - शिवपाल सिंह यादव
एक डेलीगेशन आज लखनऊ भी करेगा शिकायत
शिवपाल सिंह यादव के साथ उनके बेटे और बदायूं से प्रत्याशी आदित्य यादव भी मौजूद
ASI की मौत के मामले में मोहन सरकार का एक्शन......
शहडोल जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम जमोड़ी, थाना ब्यौहारी में ट्रेक्टर से कुचलकर ASI को मारने के केस में फरार आरोपी सुरेंद्र सिंह के अवैध मकान पर बुलडोज़र चलाया......ट्रेक्टर ड्राइवर विजय रावत के घर के अवैध निर्माण को भी ढहाया...... सुरेंद्र सिंह की तलाश में भेजी गई पुलिस टीम......
गुरुग्राम, हरियाणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेठी से उम्मीदवारी पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "सबसे पहले आपने एक सीट (वायनाड) से चुनाव लड़ा। आप वहां वोटिंग होने दीजिए। आपने वहां से कुछ इनपुट एकत्र किया होगा। वायनाड में मतदान होने से पहले वह (राहुल गांधी) दूसरी सीट के लिए नहीं गए। जैसे ही वोटिंग हुई और इनपुट आया कि जीतने की संभावना कम है, आप दूसरी सीट के लिए चले गए, वह भी आपकी पुरानी सीट नहीं, वह सीट जहां से आपकी मां चुनाव लड़ती रही हैं... यह वायनाड के लोगों के साथ धोखाधड़ी है... कांग्रेस सेल्फ गोल में है। यह वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं के साथ धोखा है।"
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेठी से उम्मीदवारी पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा, "सबसे पहले आपने एक सीट (वायनाड) से चुनाव लड़ा। आप वहां वोटिंग होने दीजिए। आपने वहां से कुछ इनपुट एकत्र किया होगा। वायनाड में मतदान होने से पहले वह (राहुल गांधी) दूसरी सीट… pic.twitter.com/GtitSnP9rH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
कोरबा-
तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे घाट में पलटी
दो लोगों की घटना स्थल पर हुई मौत
6 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
वाहन में दबे लोगो को राहगीरों की मदद से निकाला गया बाहर
पिकअप में सवार थे 12 से अधिक लोग
जटगा चौकी क्षेत्र की घटना
सागर-
बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने ज्वाइन की बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर लगाए आरोप
निर्मला सप्रे ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद IBC24 से चर्चा में कहा
जीतू पटवारी के महिलाओं के खिलाफ दिए बयानों से आहत होकर कांग्रेस छोड़ी
मैनपुरी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज की FIR
करहल चौराहे महाराणा प्रताप की मूर्ति पर अभद्रता का आरोप
महाराणा प्रताप की मूर्ति के प्लेटफार्म पर चढ़े थे सपा समर्थक
पुलिस ने 90 सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर लिखी
FIR में पुलिस ने लिखा है मौके पर गाली गलौज भी हुई
धर्मावरम, श्री सत्य साईं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हजारों की संख्या में लोग यहां आए हैं, यही बताता है कि पूरा आंध्र प्रदेश PM मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ है... INDI गठबंधन का आंध्र प्रदेश में खाता भी नहीं खुलने वाला है।"
#WATCH धर्मावरम, श्री सत्य साईं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हजारों की संख्या में लोग यहां आए हैं, यही बताता है कि पूरा आंध्र प्रदेश PM मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ है... INDI गठबंधन का आंध्र प्रदेश में खाता भी नहीं खुलने वाला है।" pic.twitter.com/NGJMBBo974
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
YSR, आंध्र प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इसी आंध्र प्रदेश की धरती पर पैदा हुए पी.वी. नरसिम्हा राव भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्हें पूरे देश में सम्मान प्राप्त है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें जो सम्मान प्राप्त होना चाहिए था वह नहीं दिया और उन्हें सम्मान देने का काम किसी ने किया है तो हमारी सरकार ने किया है। उन्हें हमने भारत रत्न से सम्मानित किया है।"
#WATCH YSR, आंध्र प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इसी आंध्र प्रदेश की धरती पर पैदा हुए पी.वी. नरसिम्हा राव भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्हें पूरे देश में सम्मान प्राप्त है लेकिन कांग्रेस ने उन्हें जो सम्मान प्राप्त होना चाहिए था वह नहीं दिया और उन्हें सम्मान देने का काम… pic.twitter.com/LwZZiQ6oET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
इंदौर
इंदौर में नाइट कल्चर बन रहा पुलिस के लिए मुसीबत
हर दिन नई वारदात आ रही सामने
पब के बाहर खड़े बाउंसर्स ने युवक से की मारपीट
डंडों से युवक को बहरहमी से पीटा
पब में टेबल पर खड़े होकर नाचने को लेकर हुआ था विवाद
बाउंसरों की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल
2 दिन पहले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी नाइट कल्चर को बंद करने का किया था आवाहन
प.धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था नाइट कल्चर से इंदौर की संस्कृति हो रही गंदगी
विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा-
तीसरे चरण के मतदान के प्रचार का आज आखिरी दिन है
छत्तीसगढ़ी के दो चरणों में भारी गर्मी के बाद भी लोगों ने घर से निकलकर मतदान किया
पिछले दो चरण में छत्तीसगढ़ और देश में इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का रुझान साफ दिख रहा है
भाजपा हिडन एजेंडा संविधान को बदलने का बेनकाब हुआ
संविधान बदलने के लिए भाजपा 400 पार का नारा दे रही है लोगों ने समझा
भाजपा की बदनियति लोगों के सामने खुलकर आ चुकी है
नई न्याय युवा मजदूर और भागीदारी न्याय की गारंटी कांग्रेस ने दी है
सागर-
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी खुद को मालूम नहीं है कि वे क्या करने वाले हैं
2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार अच्छी खासी चल रही थी
लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया
इनकी सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए
2019 में इन्हें फिर लॉन्च किया गया
उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया गया लेकिन
115 में से सिर्फ 52 रह गए और उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ा
सूरजपुर -
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे सूरजपुर
CM विष्णु देव साय भी साथ मौजूद
अग्रसेन स्टेडियम में आमसभा में किए शिरकत
थोड़ी देर में आमसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के पक्ष में मांगेगे वोट
मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद
शहडोल में ASI की मौत के बाद एक्शन में मोहन सरकार....
आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज....
धारा 302, 379, 414 और 34 भादंसं में प्रकरण दर्ज....ट्रेक्टर चालक विजय उर्फ़ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया....
तीसरे आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना....आरोपियों के विरुद्ध पहले भी दर्ज है कई प्रकरण....
आरोपियों के विरुद्ध सख्त एक्शन ले रही है सरकार
दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''...1994 में जो OBC आरक्षण दिया गया था, प्रधानमंत्री उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं... हमने धर्म को आधार नहीं बनाया था। आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के मद्देनजर हमने आरक्षण दिया गया था... 1994 के बाद कर्नाटक में भाजपा के 4 मुख्यमंत्री रहे हैं... 10 साल तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेय 6 साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं और ये मुद्दा 30 साल के बाद उठा है... केंद्र की जो OBC सूची है उसमें कुछ मुसलमान जातियों को भी शामिल किया गया है और आज प्रधानमंत्री खुद उसका श्रेय ले रहे हैं... 19 अप्रैल से प्रधानमंत्री के पास एक ही मुद्दा है... क्योंकि वे जानते हैं कि 'दक्षिण भारत में साफ-उत्तर भारत में हाफ'... झूठ का जवाब वोट से ही मिलेगा।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''...1994 में जो OBC आरक्षण दिया गया था, प्रधानमंत्री उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं... हमने धर्म को आधार नहीं बनाया था। आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के मद्देनजर हमने आरक्षण दिया गया था... 1994 के बाद कर्नाटक में भाजपा… pic.twitter.com/tkPPOEW8ZD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024