रायबरेली : पिता ने चाकू से गला रेतकर बेटी की हत्या की

रायबरेली : पिता ने चाकू से गला रेतकर बेटी की हत्या की

  •  
  • Publish Date - May 6, 2022 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायबरेली, छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक पिता ने अपनी बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि खुशुरूपुर गांव निवासी ज्योति (18) शुक्रवार सुबह खेत में काम कर रहे अपने पिता विजय कुमार के लिए खाना लेकर गई थी।

श्रीवास्तव के मुताबिक, ज्योति का किसी युवक से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे आक्रोशित विजय कुमार ने चाकू से गला रेतकर बेटी की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को पकड़ लिया।

श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

सं जफर

पवनेश पारुल

पारुल