Rahul Gandhi First Reaction on Caste Census || Image- USNews.com File
Rahul Gandhi First Reaction on Caste Census: नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी जातीय जनगणना कराने के फैसले के बाद राजनीतिक हलकों में तेज हलचल देखी जा रही है। जहां विपक्षी दलों ने इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं इसके क्रियान्वयन को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम है, लेकिन इसे प्रभावी तरीके से लागू करने की जरूरत है।
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने संसद में स्पष्ट कहा था कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को खत्म किया जाएगा। अब जब केंद्र सरकार ने इसका ऐलान किया है, तो हम इसका समर्थन करते हैं। लेकिन सरकार को यह बताना होगा कि जनगणना कब कराई जाएगी।”
Rahul Gandhi First Reaction on Caste Census: उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में चार वर्ग हैं, गरीब, मध्यम वर्ग, अमीर और बहुत अमीर। इस पर राहुल गांधी ने कहा, “हम इस बात से सहमत हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि इन चारों वर्गों के भीतर वास्तविक सामाजिक स्थिति क्या है, इसके लिए जातिगत आंकड़े अनिवार्य हैं।”
Rahul Gandhi First Reaction on Caste Census: राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला केंद्र सरकार ने उस दबाव के चलते लिया है, जो कांग्रेस और सामाजिक न्याय के पक्षधर दलों ने लगातार संसद और सड़क दोनों स्तरों पर बनाया।
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “We had said in the Parliament that we will make Caste Census happen. We had also said that we would scrap the 50% cap, the artificial wall that is in place. Narendra Modi used to say that there are just 4 cases. Don’t… pic.twitter.com/BNBBYAQQ4W
— ANI (@ANI) April 30, 2025