Rahul Gandhi: ‘हिंदुस्तान में हो रही है चुनाव चोरी’, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, युद्ध विराम कराने के दावों पर भी कही ये बड़ी बा​त

Rahul Gandhi On Modi Govt: 'हिंदुस्तान में हो रही है चुनाव चोरी', केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, युद्ध विराम कराने के दावों पर भी कही ये बड़ी बा​त

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 06:26 PM IST

India alliance protest News/Image Source- IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
  • लगाए चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी के गंभीर आरोप
  • डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम दावों पर पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद परिसद में आज एक बार फिर केंद्र पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंनें बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन चुप नहीं बैठेगा और संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेगा।

Read More: Police Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

Rahul Gandhi On Modi Govt हमने समझा चुनाव चोरी का सिस्टम

राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा कि “यह केवल उन 52 लाख लोगों की बात नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र (विधानसभा चुनाव) में धोखाधड़ी की है। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। हमने उनसे वीडियोग्राफी दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने वीडियोग्राफी के नियम बदल दिए। महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता जोड़े गए। कर्नाटक में हमने एक बड़ी चोरी पकड़ी है। मैं चुनाव आयोग को दिखाऊंगा कि चोरी कैसे की जाती है।

Read More: Fake embassy busted in Ghaziabad: लग्जरी कार और आलिशान जिंदगी.. पुलिस ने किया फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, किराये के मकान में हो रहा था संचालित

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि ‘कर्नाटक में हमने थोड़ी रिसर्च किए, वहां हमने भयंकर चोरी पकड़ी है। मैं चुनाव आयोग को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाऊंगा कि कैसे और कहां चोरी की जाती है। लेकिन अब इनको पता चल गया है कि हम इनका गेम समझ गए हैं। हमने एक कॉन्स्टिटयूएंसी चुनी और वहां डीप रिसर्च किया। ये वोटर लिस्ट देते हैं पेपर में और पेपर की वोटर लिस्ट को एनालाइज नहीं किया जा सकता। लेकिन हमने एक कॉन्स्टिटयूएंसी में पूरी लिस्ट ली और उसे डिजिटल फॉर्मेट किया, जिसमें हमें छह महीने का समय लगा। लेकिन हमने इनका सारा सिस्टम निकाल दिया कि ये कैसे चोरी करते हैं, कौन वोट करता है, कैसे करता है। नए वोटर कैसे बनते हैं। अब इनको बात समझ में आ गई है तो इन्होंने बिहार का पूरा सिस्टम नए तरीके से करने का ठान लिया है। वोटर डिलीट करेंगे और नए तरीके से वोटर लिस्ट करेंगे। वास्तविकता ये है कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये रियालिटी है हिंदुस्तान की।’

Read More: Narmadapuram News: बीच बाजार गाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन युवकों की गुंडागर्दी CCTV में कैद, वीडियो हुआ वायरल

युद्ध विराम कराने के दावों पर राहुल गांधी ने कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के दावों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या वह कहेंगे कि युद्ध विराम ट्रंप ने कराया? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे। यह हकीकत है कि ट्रंप ने युद्ध विराम कराया है। यह सिर्फ युद्ध विराम की बात नहीं है, हम रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने युद्ध विराम कराया। ट्रंप ऐसा करने वाले कौन होते हैं? यह उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। यह सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।”

राहुल गांधी ने चुनाव चोरी को लेकर क्या आरोप लगाए?

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जी वोटर जोड़कर चुनाव चोरी की जा रही है।

क्या राहुल गांधी ने कोई सबूत या रिसर्च का हवाला दिया?

हां, उन्होंने बताया कि एक विशेष संसदीय क्षेत्र में उन्होंने छह महीने की रिसर्च कर यह सिस्टम समझा और उसे डिजिटल फॉर्मेट में जांचा।

'INDIA' गठबंधन की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?

राहुल गांधी ने कहा कि ‘INDIA’ गठबंधन इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा और संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगा।