उधमंडलम (तमिलनाडु), 13 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को नीलगिरि जिले के गुडलूर में स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राज्य की अपनी निजी यात्रा के दौरान अपराह्न 3:15 बजे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस ने उनकी इस संक्षिप्त यात्रा के दौरान किसी भी राजनीतिक रैली का आयोजन नहीं किया है।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के मैसूरु से अपराह्न तीन बजे गुडलूर पहुंचने और करीब साढ़े चार बजे वहां से रवाना होने की उम्मीद है। वह पोंगल (फसल कटाई) उत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव