Vande Bharat IBC24 || iMAGE- ibc24 nEWS fILE
Vande Bharat IBC24: रायपुर: 16 दिन तक चलने वाली राहुल की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में पटना में महागठबंधन ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है राहुल की वोटर अधिकार यात्रा से क्या हासिल हुआ? आखिर राहल की यात्रा से बिहार में सियासी समीकरण बदले?
16 दिन की यात्रा के बाद पटना में भारी जनसैला के बीच राहुल की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ तो राहुल गांधी ने बीजेपी को सावधान करते हुआ कहा कि, एटम बम के बाद अब हाईड्रोजन बम फटने वाला है। राहुल ने दावा किया कि हाइड्रोजन बम फूटने के बाद पीएम मोदी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।
Vande Bharat IBC24: यात्रा के समापन से पहले राहुल गांधी ने साढ़े 3 घंटे पटना में वोटर अधिकार मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए। जिन्होंने बीजेपी को NDA को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। एक तरफ महागठबंधन के नेता बिहार से डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी राहुल की यात्रा को फ्लॉप बताने में जुटी है।
Vande Bharat IBC24: दावे-प्रतिदावे से इतर 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई यात्रा का पटना में समापन हो गया। राहुल-तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा का आगामी विधानसभा चुनाव में कितना फर्क पड़ेगा। 16 दिन की यात्रा में राहुल को क्या-क्या हासिल हुआ।