उड़ानों में व्यवधान के मद्देनजर रेलवे ने जम्मू-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी जोड़ी

उड़ानों में व्यवधान के मद्देनजर रेलवे ने जम्मू-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी जोड़ी

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 03:44 PM IST

जम्मू, पांच दिसंबर (भाषा) इंडिगो की उड़ानों में जारी व्यवधान को देखते हुए उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को जम्मू-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात से अगले सात दिनों के लिए एक अतिरिक्त बोगी जोड़ने की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि यह निर्णय फंसे हुए यात्रियों की सुविधा और उन्हें आराम प्रदान करने के लिए लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उड़ानों में जारी व्यवधान के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने आज रात (पांच दिसंबर) से अगले सात दिनों के लिए जम्मू-नयी दिल्ली राजधानी में 72 सीटों वाली एक ‘थर्ड एसी’ बोगी बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।’’

सिंघल ने कहा कि फंसे हुए यात्री अतिरिक्त बोगी में सीट बुक कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानों को रद्द किए जाने के बाद जम्मू हवाई अड्डे पर अराजकता की स्थिति पैदा हो गयी और सैकड़ों यात्री वहां फंस गए हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश