Vegetarian Food In Vande Bharat Express/ Image Credit: Pixabay & ANI
नई दिल्ली। Vegetarian Food In Vande Bharat Express: ट्रेन से सफर करने के दौरान खानपान का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। खास तौर से उन लोगों को जो शाकाहारी है। ऐसे ही यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, नई दिल्ली से कटरा में श्री माता वैष्णो देवी तक वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्री अब 100 प्रतिशत शाकाहारी भोजन का आनंद ले सकते है।
बता दें कि, इस ट्रेन में अब केवल यात्रियों को शाकाहारी भोजन ही दिया जाएगा। कई लोगों को इस बात की चिंता रहती थी कि, रेलवे कैंटीन में तो वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का भोजन बनता है। ऐसे में उन्हें डर सताता था कि, शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा या नहीं। मगर, अब यात्रियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Read More: Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन जरूर करें महादेव से जुड़े ये चमत्कारिक उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
Vegetarian Food In Vande Bharat Express: दरअसल, नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने शत प्रतिशत शाकाहारी भोजन का बेंचमार्क तैयार किया है। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा को पवित्र गंतव्य माना जाता है। ऐसे में नई दिल्ली को कटरा से जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला हुआ।