सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी! रेलवे ने फिर नियमों में किया बदलाव, मिलेंगी ये सुविधाएं

Railways to give concession in fare to senior citizens: अगर आप सीनियर सिटीजन हो और ट्रेन से रेगुलर सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

indian railways latest update

नई दिल्ली। Railways to give concession in fare to senior citizens: मार्च 2020 से पहले रेलवे पुरुषों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 40% की छूट देती थी। वहीं महिलाओं को 58 वर्ष की उम्र के बाद किराए में 50% की छूट रेलवे द्वारा मिलती है। अगर आप सीनियर सिटीजन हो और ट्रेन से रेगुलर सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे जल्द वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट पर मिलने वाली रियायतों को दोबारा शुरू कर सकता है। रेलवे इस मामले पर विचार कर रहा है, लेकिन इसके नियमों में कुछ बदलाव कर सकता है।

महिला कैब चालकों की नई पहल, लैंगिक पहचान के साथ आगे बढ़ने के लिए कर रहीं ऐसा काम

Railways to give concession in fare to senior citizens: कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि केंद्र सरकार रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को दोबारा बहाल करने पर विचार कर रही है, मगर इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। सरकार 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध लोगों को छूट दे सकती हैं। बता दें कि पहले सरकार 58 वर्ष महिलाओं को और 60 वर्ष पुरुषों के छूट देती थी। कोरोना महामारी के बाद रेलवे को हुए भारी वित्तीय नुकसान के बाद रेलवे ने बुजुर्गों को मिलने वाली सब्सिडी को हटा दिया था।

दिवाली से पहले सरकार ने ऐसे काटी आम आदमी की जेब! घरेलू कच्चे तेल सहित इन सामानों के दामों में की वृद्धि

Railways to give concession in fare to senior citizens: अब सरकार इसे दोबारा बहाल करने पर विचार कर रही है मगर वह अतिरिक्त वित्तीय भार को भी बैलेंस करना चाहती है। ऐसे में इसके नियमों में कुछ बदलाव करने का सरकार प्लान कर रही है। इसके साथ ही सरकार यह विचार भी कर रही हैं कि इस सब्सिडी को केवल सामान्य क्लास और स्लीपर के लिए लागू किया जाए। ऐसे में एसी क्लास में वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि मार्च 2020 से पहले रेलवे पुरुषों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 40% की छूट देती है। वहीं महिलाओं को 58 वर्ष की उम्र के बाद किराए में 50% की छूट रेलवे द्वारा मिलती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक