राजस्थान में अगले तीन-चार दिन में कुछ जगह बारिश होने की संभावना

राजस्थान में अगले तीन-चार दिन में कुछ जगह बारिश होने की संभावना

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 09:29 PM IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राजस्थान में कुछ जगह आगामी तीन-चार दिन में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है।

केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कुछेक स्थानों पर आगामी 3-4 दिन दोपहर बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने तथा शेष स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब