चेन्नई, छह दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने अभिनेता से नेता बने विजय के साथ कांग्रेस पदाधिकारी प्रवीण चक्रवर्ती की कथित बैठक संबंधी दावों से शनिवार को साफ तौर पर इनकार किया और इसे “अतार्किक” बताया।
कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि द्रमुक के साथ सीट-बंटवारे पर बात करने के लिए कांग्रेस आलाकमान पहले ही तमिलनाडु के प्रभारी गिरीश चोडनकर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित कर चुका है।
समिति ने चार दिसंबर को ‘सेक्युलर प्रोग्रेसिव अलायंस’ के नेता एवं मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से मुलाकात कर सीट-बंटवारे पर अनौपचारिक चर्चा की शुरुआत भी कर दी है।
गिरीश चोडनकर की इस समिति में सेल्वापेरुन्थागई, कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेश कुमार, एआईसीसी सचिव सूरज एम.एन. हेगड़े और निवेदिथ अल्वा शामिल हैं।
कांग्रेस ने 2021 के विधानसभा चुनाव में द्रमुक गठबंधन के तहत 25 सीट पर चुनाव लड़ा था और 18 सीट जीती थीं। पार्टी इस बार अधिक सीट पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य रखती है।
विजय और चक्रवर्ती की कथित मुलाकात पर पूछे गए सवाल पर, सेल्वापेरुन्थागई ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है। एआईसीसी ने पहले ही गिरीश चोडणकर के नेतृत्व में समिति बनाई है। आप जो कह रहे हैं वह अकल्पनीय है। हम द्रमुक के साथ हैं।”
जब संवाददाताओं ने दोबारा सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि क्या कहूं। मीडिया में ऐसी कोई खबर नहीं है कि यह मुलाकात हुई। मैं अटकलों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।”
उन्होंने यह भी आशा जताई कि द्रमुक कांग्रेस की ताकत को कम नहीं आंकेगी और इस बार उसे सम्मानजनक संख्या में सीट देगी।
भाषा
खारी रंजन
रंजन