Raja Raghuvanshi Murder Case Charge Sheet || Image- IBC24 News File
Raja Raghuvanshi Murder Case Charge Sheet: शिलॉन्ग: मध्यप्रदेश के बहुचर्चित राजा राशुवांशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल मेघालय पुलिस ने शनिवार को शिलांग में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सोहरा सब-डिवीजन कोर्ट में पांच आरोपियों के खिलाफ इस मामले में 790 पन्नों का चार्जशीट फ़ाइल किया।
Raja Raghuvanshi murder case | A 790-page chargesheet against the five arrested accused, along with substantial material evidence and enclosures, filed in the court of the Judicial Magistrate 1st Class, Sohra Sub-division Court in Shillong, Meghalaya. pic.twitter.com/8w2J8blxSg
— ANI (@ANI) September 6, 2025
आरोपपत्र के साथ-साथ, अदालत में फिजिकल एविडेंस भी दाखिल किए गए हैं। पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आशीष सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी को मुख्य आरोपी बनाया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) 238(ए)/61(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
मेघालय पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “21 मई को, श्री राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी शांति सोनम रघुवंशी इंदौर मध्य प्रदेश अपने हनीमून ट्रिप के लिए शिलांग आए और फिर सोहरा चले गए। 26 मई को, दंपति सोहरा से लापता हो गए। तदनुसार, दोनों को खोजने के लिए तुरंत एक तलाशी अभियान शुरू किया गया।”
Raja Raghuvanshi Murder Case Charge Sheet: प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “सोहरा पुलिस, एसओटी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, ट्रैकिंग समूहों और आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों द्वारा कई दिनों की गहन खोज के बाद, 02 जून को एक शव मिला, जिसकी पहचान वेई सावडोंग, सोहरा के पास अरलियांग रियात कुनोन्ग्रिम, उम्बलई में एक गहरी खाई से (एल) राजा रघुवंशी के रूप में हुई। इस संबंध में, सोहरा पीएस केस संख्या 07/2025 यू/एस 103(1)/238(ए)/309(6)/3(6) बीएनएस अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था।” प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त भौतिक साक्ष्य और संलग्नकों के साथ 790 पृष्ठों का आरोप पत्र आज सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया गया है।”
बता दें कि, इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय गए थे। लेकिन इसी दौरान 2 जून को सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक घाटी में राजा रघुवंशी की लाश बरामद की गई। वही इस घटना के बाद से लापता सोनम कई दिनों बाद में वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर एक ढाबे के पास मिली। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी यह जोड़ा मेघालय में अपने हनीमून ट्रिप के दौरान लापता हो गया था। बाद में जांच में सामने आया कि सोनम ने ही अपने पति के हत्या की साजिश रची थी और उसका कॉन्ट्रेक्ट किलिंग कराया था।