राजस्थान के गौशाला में 78 गायों की मौत, अधिकारियों ने कहा- जहरीली चीज खाने से हुई मौत

राजस्थान के गौशाला में 78 गायों की मौत, अधिकारियों ने कहा- जहरीली चीज खाने से हुई मौत

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

जयपुर: राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला की है।

Read More: लव जिहाद: धर्म परिवर्तन कर शादी करने युवक बना रहा युवती पर दबाव, तेजाब फेंककर जान से मारने की देता है धमकी

अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम के बाद से इस गोशाला में 78 गायों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं। पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

Read More: पेंशनर्स की सुविधा के लिए राजनांदगांव EPFO कार्यालय की पहल, डिजिटल जीवन प्रमाणन के लिए सोमवार को ​कैंप का आयोजन

विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गोशाला में शुक्रवार शाम को गायें अचानक बीमार होने लगी। रात में 78 गायों ने दम तोड़ दिया। कुछ और गायें भी बीमार हैं। हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ। चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।

Read More: बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल के नए भवन का ई-लोकार्पण, सीएम बघेल ने कहा- अब कार्यों में आएगी और तेजी