जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में 22 साल के एक ‘अग्निवीर’ का शव उनके गांव के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वह छुट्टी पर घर लौटे थे।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पुष्पेंद्र सिंह के रूप में हुई है और वह चिकसाना थानाक्षेत्र के पीपला गांव के रहने वाले थे।
‘अग्निवीर’ पुष्पेंद्र सियाचिन इलाके में तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र ने बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह जल्द ही घर पहुंच जाएंगे लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के सदस्यों व गांव वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और लगभग आधी रात को उनका शव घर से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला।
पुलिस के मुताबिक, “आशंका है कि किसी अज्ञात गाड़ी ने पुष्पेंद्र को टक्कर मारी होगी।”
पीपला चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची।
सिंह ने बताया, “युवक की मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मौत सड़क हादसे में हुई है।”
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुष्पेंद्र, तीन साल पहले ‘अग्निवीर’ के रूप में सेना में शामिल हुए थे।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र