राजस्थान: देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत

राजस्थान: देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 04:39 PM IST

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर ने 41,121 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजेंद्र गुर्जर को 1,00,599 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा 59,478 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूरचंद 31,385 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा के इस वर्ष लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद बनने के कारण यह सीट खाली हुई थी।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र