राजस्थान : बाड़मेर में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

राजस्थान : बाड़मेर में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 12:50 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 12:50 PM IST

जयपुर, आठ जून (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक-युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि घटना धोरीमन्ना कस्बे के मांगता गांव की है। युवक व युवती बुधवार रात अपने घर से निकले और सरकारी स्‍कूल में एक पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने उनके शव देखे और पुलिस को सूचना दी।

मृतक की पहचान ओमप्रकाश (21) और खुशी (19) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा

मनीषा