राजस्थान: बुजुर्ग ने आत्महत्या की, सूदखोरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

राजस्थान: बुजुर्ग ने आत्महत्या की, सूदखोरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 05:17 PM IST

जयपुर, 27 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के जयपुर में सूदखोरों द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने से तंग आकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 65 साल के भुवन प्रकाश शर्मा झोटवाड़ा के गोविंद वाटिका के रहने वाले थे और उन्होंने 24 दिसंबर को अपने घर पर कथित रूप से जहर खा लिया।

खोरा बीसल थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शर्मा सोने के लिए अपने कमरे में गए और कथित तौर पर जहर खा लिया।

उन्होंने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर परिवार के सदस्य उन्हें एसएमएस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने शुक्रवार रात को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित के पास से मिले दो पन्नों के ‘सुसाइड नोट’ में आरोप लगाया गया कि सिंह ने सूदखोरों द्वारा परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठाया।

पुलिस के अनुसार, सिंह ने नोट में जितेंद्र राठौड़ का नाम लिखा है।

अधिकारी ने बताया कि नोट में प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, न्याय दिलाने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की भी अपील की गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र