राजस्थान: पांच दिवसीय सांभर महोत्सव शुरू, दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

राजस्थान: पांच दिवसीय सांभर महोत्सव शुरू, दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 05:39 PM IST

जयपुर, 27 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में जयपुर के निकट सांभर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को पांच दिवसीय ‘सांभर महोत्सव’ का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ‘सांभर महोत्सव’ ने वैश्विक पर्यटन मंच पर अपनी अलग पहचान बना ली है और सांभर अब वैश्विक पर्यटन गंतव्य बनता जा रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह पांच दिवसीय महोत्सव 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।

उपमुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आए पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष महोत्सव का आयोजन और भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

दिया कुमारी ने कहा कि सांभर की विशिष्ट पहचान इसका अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य है।

उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में यूरोप और उत्तरी एशिया से आने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षी, विशेषकर ग्रेटर फ्लेमिंगो, सांभर को वैश्विक पहचान दिलाते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विकास कार्य कर रही है।

मंत्री ने इस अवसर पर डाक कार्ड का विमोचन और पतंग प्रदर्शनी एवं फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र